इमरान खान ने पाकिस्तान में किया बड़ा ऐलान….
इमरान खान ने किया हकीकी आजादी मार्च का ऐलान:4 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंचेगा; जुमे की नमाज के बाद इमरान भी होंगे शामिल
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हकीकी आजादी मार्च की घोषणा की है। पीटीआई द्वारा निकाले जा रहे इस मार्च के लिए इमरान समर्थक लाहौर के लिबर्टी चौक से इस्लामाबाद तक गए हैं। इमरान खान देश में चुनाव की मांग को लेकर यह मार्च निकाल रहे हैं. शुक्रवार की नमाज के बाद इमरान खान इस मार्च में शामिल होंगे।
Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan has announced Hakiki Azadi March. Imran supporters have gone from Liberty Chowk in Lahore to Islamabad for this march being taken out by PTI. Imran Khan is taking out this march to demand elections in the country. Imran Khan will join this march after Friday prayers.
PTI ने मार्च के प्रतिभागियों को इस्लामाबाद में धरने के लिए गैस मास्क, चादर, कंबल, तौलिया, तीन जोड़ी कपड़े, छोटे आकार के टेंट, स्लिंग-शॉट्स, मार्बल और डंडों की व्यवस्था करने को कहा है।
PTI has asked the march participants to arrange gas masks, sheets, blankets, towels, three pairs of clothes, small sized tents, sling-shots, marbles and batons for the dharna in Islamabad.
इमरान को रोकने आंसू गैस और पैपर गन ( Tear gas and paper gun to stop Imran )
इस्लामाबाद पहुंचने वाले मार्च को रोकने की तैयारी के लिए यहां भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने और बिगड़ती स्थिति से निपटने के लिए आंसू गैस और पेपर गन से लैस 13,000 से अधिक सैनिकों को राजधानी भर में तैनात किया गया है।
A large number of security forces have been deployed here to prepare to stop the march reaching Islamabad. More than 13,000 troops armed with tear gas and paper guns have been deployed across the capital to deter protesters during the march and deal with the deteriorating situation.
लाहौर में भीड़ ने इमरान खान को घेरा, ‘घड़ी चोर’ के नारे लगाए ( Mob surrounded Imran Khan in Lahore, raised slogans of ‘Ghadi Chor’ )
पाकिस्तान के लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान इमरान खान को भीड़ ने घेर लिया। भीड़ ने ‘घड़ी चोर’ के नारे लगाए। इस दौरान इमरान ने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन वह काफी असहज नजर आए। दरअसल, 21 अक्टूबर को पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने तोशखाना मामले में इमरान को 5 साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। उनकी संसद की सदस्यता भी रद्द कर दी गई।
Imran Khan was surrounded by a mob during an event in Lahore, Pakistan. The crowd raised slogans of ‘watch thief’. During this, Imran did not give any kind of reaction, but he looked quite uncomfortable. In fact, on October 21, the Election Commission of Pakistan disqualified Imran for 5 years in the Toshkhana case. His membership of Parliament was also cancelled.