जाने क्यों कोर्ट में पेश किया गया दोमुंहा सांप…
बिहार : कोर्ट में पेश किया गया दोमुंहा सांप, जज ने सुनवाई कर दिया फैसला, पढ़ें पूरा मामला
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
लोगों को अक्सर कोर्ट में इंसाफ या सजा के लिए भागते देखा गया है, लेकिन कोर्ट में पहली बार किसी सांप को जज की सुरक्षा भी मिली और इंसाफ भी. यह मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है, जहां बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद्र झा की अदालत में दो मुंह वाले सांप को कंटेनर में पेश किया गया.
जज सतीश को पता था कि यह एक दुर्लभ प्रकृति का सांप है। जो अधिकतर राजस्थान में पाया जाता है। इसका नाम रेड सैंड बोआ है। इसलिए तत्काल उसे अपने संरक्षण में लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को सुरक्षित रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि इस सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है. इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह शांत स्वभाव का सांप नहीं है. यह सिर्फ कीड़ों और चूहों का शिकार करने के लिए था। अधिकारियों ने कहा कि चीन जैसे देशों में अत्यधिक मांग के कारण ऐसे सांपों की नस्लों का शिकार किया जाता है। यह अफवाह है कि इसके सेवन से कामोत्तेजक गुण बढ़ जाते हैं।