अब सीएम बघेल करेंगे पूर्व सीएम रमन पर केस…
रमन सिंह पर केस करेंगे CM भूपेश:बोले-सोनिया गांधी का ATM कहा; कोयले पर प्रति टन 25 रुपए लेने का आरोप प्रमाणित करें
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी अदालतों की तरफ बढ़ रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ मानहानि का दावा दायर करने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा, डॉ. रमन सिंह ने उन्हें सोनिया गांधी का एटीएम कहा है. कोयले पर प्रति टन 25 रुपए लेने का आरोप लगाया है। उन्हें इसे साबित करना चाहिए या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
रायपुर के पुलिस लाइन हेलीपैड पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, डॉ. रमन सिंह गलत और आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. उन्होंने सोनिया गांधी के एटीएम पर कॉल कर 25 रुपए प्रति टन कोयला लेने का आरोप लगाया है। उन्हें अब इसे साबित करना चाहिए या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। क्या आप कुछ भी बकवास आरोप लगाएंगे? ऐसा नहीं करने पर मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। मैं उसके खिलाफ मानहानि का दावा दायर करूंगा।
धमकाना चमकाना बंद करे
मुख्यमंत्री ने कहा, रमन सिंह अधिकारियों को डरा रहे हैं, इसका मतलब वे खुद भी डरे हुए हैं. उन्हें जमीनी हकीकत पता है। अगर वे निष्पक्ष तरीके से चुनाव लड़ते हैं, तो उनकी स्थिति वैसी नहीं रहने वाली है जैसी थी। इस वजह से वे अपना गुस्सा अधिकारियों पर निकाल रहे हैं। वही अधिकारी 15 साल तक अच्छे रहे। अब सरकार में नहीं रहे तो वही अफसर बिगड़ गए। अधिकारी अपना काम कर रहे हैं। उन्हें दी गई जिम्मेदारी पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसलिए उन्हें धमकी देना बंद करें।
कोयला में कमीशन पर भड़के, रमन सिंह पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमारी सरकार ने कोलवाशी के खिलाफ कार्रवाई की है. हर जगह छापेमारी। रमन सिंह बताएं कि क्या 15 साल के शासनकाल में ऐसी कोई कार्रवाई की गई है। वैसे भी कोयला केंद्र सरकार का है। इसमें राज्य सरकार की क्या भूमिका है? खान केंद्र आवंटित करें। यहां की 58 खानों में से 52 एसईसीएल यानी भारत सरकार की हैं। प्राइवेट प्लेयर्स अभी रुके थे, अब दो-चार शुरू हो गए हैं। कोयला परिवहन के कारण यात्री ट्रेनों को महीनों से बंद रखा गया है। उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है। रमन सिंह इसके बारे में क्यों नहीं पूछते? आखिर वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।