Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
राष्ट्रीय
Trending

पहली बार पिता के बाद अब बेटा होगा 50वां CJI….

50वें CJI होंगे जस्टिस चंद्रचूड़:चीफ जस्टिस यूयू ललित ने नाम की सिफारिश की, पहली बार पिता के बाद बेटा भी होगा CJI

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें CJI होंगे। CJI UU ललित ने कानून मंत्री किरण रिजिजू से उनके नाम की सिफारिश की है। CJI ललित 8 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर को CJI के रूप में शपथ लेंगे। CJI ललित ने मंगलवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की उपस्थिति में अपने पत्र की एक प्रति व्यक्तिगत रूप से न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ को सौंपी।

जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता 16वें CJI थे

जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें CJI थे. उनका कार्यकाल 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक यानी करीब 7 साल तक रहा। वह अपने पिता की सेवानिवृत्ति के 37 साल बाद उसी पद पर बैठेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में अपने पिता के दो बड़े फैसलों को भी पलट दिया है। वह अपने बेदाग फैसलों के लिए जाने जाते हैं। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 9 नवंबर 2022 से 10 नवंबर 2024 यानी 2 साल तक रहेगा।

7 अक्टूबर को, कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने CJI ललित को एक पत्र लिखकर उनसे अपने उत्तराधिकारी का नाम लेने का आग्रह किया। यह एक परंपरा है कि मौजूदा सीजेआई अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं जब उनसे कानून मंत्रालय द्वारा ऐसा करने का अनुरोध किया जाता है।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पिता के 2 फैसले पलटे

2017-18 में जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने पिता एडल्टरी लॉ और शिवकांत शुक्ला बनाम एडीएम जबलपुर के दो फैसलों को पलट दिया था.

  1. साल 1985 में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश वाई वी चंद्रचूड़ की पीठ ने सौमित्र विष्णु मामले में आईपीसी की धारा 497 को बरकरार रखा था. उस समय बेंच ने अपने फैसले में लिखा था- आम तौर पर यह माना जाता है कि जिस पुरुष को संबंध बनाने का लालच होता है वह पुरुष होता है महिला नहीं।

2018 में इस फैसले को पलटते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा- व्यभिचार कानून पितृसत्ता का संहिताबद्ध नियम है. उन्होंने कहा कि यौन स्वायत्तता को महत्व दिया जाना चाहिए।

  1. साल 1976 में शिवकांत शुक्ला बनाम एडीएम जबलपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निजता को मौलिक अधिकार नहीं माना था. उस बेंच में पूर्व सीजेआई वाईवी चंद्रचूड़ भी थे।

2017 में, सुप्रीम कोर्ट ने निजता को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी। इस बेंच में डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल थे। चंद्रचूड़ ने अपने फैसले में लिखा- एडीएम जबलपुर मामले में बहुमत के फैसले में गंभीर खामियां थीं. संविधान को स्वीकार कर भारत के लोगों ने अपना जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता सरकार के हवाले नहीं की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button