Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
राष्ट्रीय

एयर मार्शल के हाथो लांच होगी ये खास चीज़….

Air Force Day: चंडीगढ़ में वायुसेना की परेड शुरू, सुखना लेक पर Air Show, एयर मार्शल लांच करेंगे नई यूनिफार्म

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Air Force Day 2022 : भारतीय वायुसेना के आज 90 साल पूरे हो रहे हैं. इस बार वायुसेना का मुख्य कार्यक्रम चंडीगढ़ में परेड और एयर शो हो रहा है। पहली बार चंडीगढ़ में गाजियाबाद में हिंडन वायुसेना स्टेशन के बाहर वायुसेना दिवस परेड का आयोजन किया जा रहा है। सुखना लेक पर वायुसेना की ओर से सबसे बड़े एयर शो का आयोजन किया जाएगा।

फ्लाई पास्ट में 83 विमान भाग ले रहे हैं। एएन-32, एमआई-17, मिग-29, प्रचंड, मिग-35, आईएल-76, सुखोई-30, एडब्ल्यू एनसी, मिग-29, जुगआर, राफेल, चिनूक, तेजस, अपाचे और हार्वर्ड में अपने कारनामे दिखाएंगे। एयर शो। स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड भी शो में भाग ले रहे हैं। एयर शो में तीन बड़े हेलिकॉप्टर भी लोगों को कमाल के करतब दिखाएंगे.

आयोजित होने वाले एयर शो में तीनों सेनाओं की अध्यक्ष और कमांडर-इन-चीफ द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयर मार्शल वीआर चौधरी, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल. सुखना झील पर वहीं चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मौजूद रहेंगी।

यह रहेगा एयरफोर्स डे का शेड्यूल

वायु सेना दिवस का कार्यक्रम दो भागों में मनाया जा रहा है। पहले भाग में वायु सेना स्टेशन पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 3BRD मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम शुरू हो गया है। वायुसेना के जवान एयरफोर्स स्टेशन पर परेड कर रहे हैं। 3 बीआरडी में 157 एयरमैन, 38 अधिकारी परेड में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद तीन एमआई 17वें 5 और 3 एजेडएफ एमके-4 हेलीकॉप्टर झंडा लहराएंगे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एयर मार्शल वीआर चौधरी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

एयरफोर्स को मिलेगी आज नई काम्बैट यूनिफार्म

3 बीआरडी में होने वाली परेड के बाद एयर मार्शल वीआर चौधरी वायुसेना की नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म का शुभारंभ करेंगे। वायु सेना के मौजूदा कॉम्बैट ड्रेस पैटर्न (डिजिटल कैमोक्रेट) को बदल दिया गया है। यह लड़ाकू वर्दी भारतीय सेना के समान होगी, लेकिन वायु सेना की लड़ाकू वर्दी के रंगों में बदलाव होगा, जिससे वायु सेना और सेना की लड़ाकू वर्दी के बीच अंतर होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button