Indian Economy के लिए बड़ी राहत की खबर…
Indian Economy के लिए बड़ी राहत! इंटरनेशनल बैंकिंग ग्रुप ने कहा- भारत के बाजार हैं मजबूत, करते रहेंगे निवेश
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
दुनिया भर में मंदी की आशंका से निवेशक डरे हुए हैं, लेकिन इंटरनेशनल जूलियस बेयर बैंक ने इसे खारिज कर दिया है. जूलियस बेयर के प्रबंध निदेशक मार्क मैथ्यूज ने कहा कि दुनिया में किसी बड़ी मंदी का खतरा नहीं है. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया है. मैथ्यूज के मुताबिक, वे न सिर्फ शॉर्ट टर्म के लिए बल्कि लॉन्ग टर्म के लिए भी भारत में निवेश करना जारी रखेंगे।
जूलियस बेयर के प्रबंध निदेशक मार्क मैथ्यूज ने कहा कि दुनिया भर में बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इससे वैश्विक बाजार पर दबाव है।
‘हल्की मंदी आने से ज्यादा नुकसान नहीं’
मार्क मैथ्यूज ने कहा, ‘दुनिया में अगर मंदी भी होगी तो वह हल्के स्तर की होगी। क्योंकि श्रम बाजार अभी भी बहुत मजबूत है। वर्तमान में प्रत्येक बेरोजगार व्यक्ति के पास 1.7 नौकरियां हैं। ऐसे में मंदी का ज्यादा व्यापक असर नहीं होगा।’ महंगाई में कमी की संभावना कम है और ऐसे में महंगाई बढ़ सकती है क्योंकि महंगाई में सबसे बड़ा योगदान कच्चे तेल की कीमतों का है.
वर्ल्ड बैंक भी जता चुका है भारत की ग्रोथ पर भरोसा
दुनिया भर में गहराते आर्थिक संकट के बावजूद कई विदेशी संस्थानों और ब्रोकरेज हाउसों ने भारत के विकास पर भरोसा जताया है. इससे पहले कल विश्व बैंक ने कहा था कि भारत दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में मजबूत हो रहा है।