CM केजरीवाल ने कसा तंज, सुनके आजाएगी हंसी..
Published By- Komal Sen
दिल्ली में एलजी और सरकार के बीच खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि एलजी साहब उन्हें रोज इतना डांटते हैं जितना उन्हें उनकी पत्नी भी नहीं डांटतीं.
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सरकार और उपराज्यपाल के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एलजी साहब उन्हें रोजाना उतना ही डांटते हैं, जितना उनकी पत्नी उन्हें डांटती भी नहीं हैं.
सीएम केजरीवाल ने एलजी पर तंज कसा
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘एलजी साहब मुझे उतना ही डांटते हैं जितना मेरी पत्नी मुझे रोज नहीं डांटती। पिछले छह महीनों में, मेरी पत्नी ने मुझे उतने प्रेम पत्र नहीं लिखे जितने एलजी साहब ने मुझे लिखे हैं। एलजी साहब, थोड़ा चिल करो और अपने सुपर बॉस से भी कहो, थोड़ा चिल करो।’
मनोज तिवारी ने पलटवार किया
सीएम केजरीवाल के ट्वीट के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए केजरीवाल की भाषा को क्षुद्र की भाषा बताया. उन्होंने कहा, ‘यह क्षुद्र भाषा बताती है कि अरविंद केजरीवाल का मानसिक स्तर क्या है। 7 साल में एक भी विभाग नहीं संभाला, आज तक एक भी फाइल साइन नहीं की, आपकी दिलचस्पी सिर्फ लूट और झूठ में है जो अब इस निचले स्तर पर आ गई है।’