योगी सरकार का बेरोजगारी पर प्रहार!
योगी सरकार का बेरोजगारी पर प्रहार! 5 साल में 5 लाख युवाओं को मिली नौकरी, निवेश के लिए CM का विदेश दौरा
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
योगी सरकार ने बेरोजगारी पर कड़ा प्रहार किया है। यूपी से बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पारदर्शी तरीके से योग्य उम्मीदवारों को रोजगार मुहैया कराया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजगार मुहैया कराने की मंशा से यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन कर रहे हैं. माना जा रहा है कि यूपी में दस लाख करोड़ रुपए निवेश करने की तैयारी की जा रही है। निवेश बढ़ने से यूपी में रोजगार मिलेगा। योगी सरकार ने हर सरकारी विभाग में नियुक्तियों का रास्ता खोल दिया है.
वहीं यूपी में साढ़े पांच साल में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। निजी क्षेत्र में भी लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। साल 2016 में यूपी में बेरोजगारी दर 18 से 19 फीसदी थी। सीएम योगी के प्रयासों से आज यह घटकर केवल 2.7 प्रतिशत रह गई है। इन आंकड़ों का मतलब है कि यूपी में बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध हो रहा है. वहीं, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत साढ़े 5 साल में यूपी में 33 नई डिस्टिलरी स्थापित की गई हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने 332 आबकारी आरक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए हैं.
CM यूपी में निवेश लाने के लिए जाएंगे US और UK
उत्तर प्रदेश में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद यूएसए और यूके जाएंगे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने इसके लिए कमेटियां भी बनाई हैं। इसमें सीएम योगी ने अपने दोनों डिप्टी सीएम, मंत्रियों, कई अधिकारियों और विशेषज्ञों को शामिल किया है. ये समितियां 19 देशों के 9 रूटों पर 21 शहरों में रोड शो करेंगी।
मालूम हो कि लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए सीएम योगी और कैबिनेट के सदस्य दूसरे देशों का दौरा करेंगे. सीएम योगी के संभावित दौरे में 10 नवंबर को न्यूयॉर्क में और 16 नवंबर को बैंकॉक में रोड शो शामिल है. 22 नवंबर को सीएम का कार्यक्रम रूस के साथ-साथ मॉरीशस में भी मॉस्को जाने का है।
इन देशों में यूपी सरकार करेगी रोड शो
इन्वेस्टर समिट को ऐतिहासिक बनाने के लिए यूपी सरकार दुबई, अबू धाबी, सैन फ्रांसिस्को, टोरंटो, रियो डी जनेरियो, पेरिस, लंदन, टोक्यो, सियोल, बैंकॉक, मॉस्को, स्टॉकहोम, सिंगापुर, सिडनी, जोहान्सबर्ग और तेल में रोड शो करेगी। अवीव। इसके साथ ही यूपी सरकार चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और मुंबई में भी रोड शो आयोजित करेगी।