2 कॉल, और वाराणसी में मच गया हड़कंप …..
यूपी: 2 फोन कॉल से वाराणसी में मचा हड़कंप, ज्ञानवापी केस वाले कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
उत्तर प्रदेश में दो धमकी भरे फोन कॉल से लखनऊ से लेकर वाराणसी तक हड़कंप मच गया है। एक धमकी भरा फोन लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आया तो दूसरा वाराणसी के एसपी ग्रामीण का फोन आया। इन दोनों फोन कॉल्स में कोर्ट परिसर को उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसमें ज्ञानवापी मामले की सुनवाई चल रही है. धमकी भरे इन कॉलों से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, लखनऊ में शुक्रवार की आधी रात को मुख्यमंत्री आवास पर एक फोन आया, जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. बताया गया कि वाराणसी के फुलवरिया से सीएम आवास पर फोन किया गया था. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि यह एक सब्जी विक्रेता का है। पुलिस ने तुरंत सब्जी विक्रेता को हिरासत में ले लिया।
हालांकि, जिसके नंबर से धमकी भरा कॉल किया गया था, सब्जी विक्रेता का कहना है कि उसका फोन चोरी हो गया था। उनके फोन से किसी ने प्रैंक किया है। इस बात की जानकारी सीएम आवास ने वाराणसी कमिश्नरेट को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। आपको बता दें कि वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
वहीं, एसपी ग्रामीण को जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया, उसका अभी पता नहीं चल पाया है. फोन करने वाला आरोपी अभी भी हिरासत से बाहर है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को लेकर एसपी ग्रामीण के फोन पर धमकी दी गई।







