मदरसों में पढाई का वक़्त बढ़ाने को लेकर हो रहा विरोध
मदरसों में पढ़ाई का वक्त बढ़ाने का फैसला: विरोध में उठने लगी आवाज, मौलाना ने दिया इमामत का हवाला
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
आज से उत्तर प्रदेश के मदरसों में एक घंटे और पढ़ाई होगी। इसे लेकर यूपी मदरसा बोर्ड ने राज्य के सभी मदरसों को निर्देश जारी किया था. मदरसों में पढ़ने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। आज मदरसों में राष्ट्रगान और प्रार्थना के साथ पढ़ाई शुरू हुई। जहां पहले कई लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया था, वहीं अब इसके खिलाफ कुछ आवाजें उठने लगी हैं।
मदरसों में एक घंटा और पढ़ाने के निर्देश पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सूफियान निजामी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई का समय बढ़ाने से दिक्कतें पैदा होंगी. क्योंकि मदरसों में पढ़ने और पढ़ाने वाले इमाम भी ऐसा करते हैं। इससे मदरसों से जुड़े लोगों की इमामत प्रभावित होगी। मौलाना निजामी ने कहा कि मदरसा बोर्ड के लिए जिम्मेदार लोगों को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.
गौरतलब है कि मदरसों की पढ़ाई के समय में बदलाव किया गया है और अब मदरसों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पढ़ाई कराने का फैसला लागू कर दिया गया है. इससे अब मदरसों में 6 घंटे पढ़ाई होगी। जबकि पहले 2 बजे तक पढ़ाई होती थी। हालांकि कई लोगों ने इस गाइडलाइन में कुछ खामियां बताई हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मदरसों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कई पहल की हैं। सरकार ने उत्तर प्रदेश के हर जिले में चल रहे मदरसों की स्थिति का पूरा सर्वेक्षण किया है. इसके आधार पर मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के हितों के लिए आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी उपाय करने का प्रयास किया जा रहा है। मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का भी पूरा रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है।