मनोरंजन
अक्षय कुमार नज़र आये नए अंदाज़ में !!!
अक्षय ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'राम सेतु की पहली झलक, सिर्फ आपके लिए. ढेर सारे प्यार से बनाई गई, उम्मीद है आपको पसंद आएगी.
Published by -Lisha Dhige
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु की पहली झलक दिखाई है। दरअसल, राम सेतु का टीजर लॉन्च कर दिया गया है। अक्षय ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘राम सेतु की पहली झलक, सिर्फ आपके लिए. ढेर सारे प्यार से बनाई गई, उम्मीद है आपको पसंद आएगी.’
इसके साथ ही अक्षय ने राम सेतु की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह सफेद दाढ़ी और बिखरे लंबे बालों में नजर आएंगे। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिकाओं में होंगी। ,