Ankita Bhandari मर्डर: देशभर में उठी इंसाफ की मांग
Ankita Bhandari Murder: नहर में मिली अंकिता की डेड बॉडी, परिजनों ने की शिनाख्त, देशभर में उठी इंसाफ की मांग

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
उत्तराखंड के रिजॉर्ट से लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव चिल्ला नदी से बरामद कर लिया गया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। ऋषिकेश के एडिशनल एसपी शेखर सुयाल ने इस संबंध में जानकारी सार्वजनिक करते हुए कहा, ‘मृतकों के भाई और पिता यहां थे और उन्होंने शव की शिनाख्त की. बैराज में मिला शव अंकिता भंडारी का है।”
वहीं एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने बयान जारी कर कहा है कि ”सुबह 7 बजे से तलाशी अभियान चल रहा था, हमने एक युवती का शव बरामद किया, उसके परिजन यहां आए और उसकी पहचान अंकिता भंडारी के शव के रूप में हुई. शव को ले लिया गया. ऋषिकेश के एम्स में।”

स्थानीय लोगों में भड़का आक्रोश
अंकिता हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। यह सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी की जमकर पिटाई की।
कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी: सीएम पुष्कर धामी का एलान
उत्तराखंड के सीएम धामी ने घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “पुलिस काम कर रही है, उन्होंने गिरफ्तारी करने के लिए अपना काम किया है। ऐसे जघन्य अपराधों के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, चाहे अपराधी कोई भी हो।