जाने इस साल के नवरात्री के शुभ मुहूर्त …..
Shardiya Navratri 2022 : इस नवरात्र हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, ज्योतिषाचार्य से जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
( PUBLISHED BY – prakash shriwas )
शारदीय नवरात्र 26 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. अश्विन शुक्ल की प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. नौ दिनों तक पूजा पंडालों में शक्तिपीठ कल्याणी देवी, ललिता देवी, अलोपशंकरी देवी व मां के जयकारे लगाए जाएंगे। इस बार देवी हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। नवरात्रि में पंचमी तिथि यानी 30 सितंबर को मां दुर्गा की स्थापना होगी.
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
पं के अनुसार। दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचल, निदेशक उत्थान ज्योतिष संस्थान, उदय कलिक प्रतिपदा 26 सितंबर सोमवार को है। इस बार पूरे दिन कलश स्थापना शुभ है। अभिजीत मुहूर्त का समय सुबह 1136 से 1224 बजे तक रहेगा। शुभ चौघड़िया मुहूर्त सुबह 6 बजे से 730 बजे तक, सुबह 9 बजे से 1030 बजे तक और शाम 130 बजे से शाम 6 बजे तक है।
पूर्वांचली के अनुसार हाथी पर माता का आगमन देश के लिए सामान्य फलदायी और वर्षा का कारक होगा। अष्टमी की महानिष पूजा 2 अक्टूबर को, महा अष्टमी व्रत पूजा 3 तारीख को और महानवमी 4 तारीख को है। नवरात्रि का समापन 5 अक्टूबर को होगा।