16 सितंबर को नहीं मनाया जाएगा नेशनल सिनेमा डे
16 सितंबर को नहीं मनाया जाएगा नेशनल सिनेमा डे, जानिए अब कब 75 रुपए में मिलेगा मूवी टिकट
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
अगर आप 16 सितंबर को 75 रुपये में कोई फिल्म देखने का प्लान कर रहे थे, तो जरा रुकिए। कुछ दिन पहले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने की घोषणा की थी, जिसमें देशभर के सिनेमाघरों को 75 रुपये में टिकट देने का फैसला किया गया था।
हालांकि, अब उनके अनुरोध पर हितधारकों, एमएआई ने 16 सितंबर के बजाय 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस मौके पर देशभर के पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल और डेलाइट जैसे 4000 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स में 75 रुपये में मूवी टिकट दिए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय सिनेमा दिवस की तारीख को इसलिए टाल दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मल्टीप्लेक्स इसका हिस्सा बन सकें. दूसरी ओर, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि MAI ने यह फैसला ब्रह्मास्त्र मूवी के कारण लिया है क्योंकि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और मल्टीप्लेक्स मूवी टिकट 75 रुपये में बेचकर कमाई का यह मौका नहीं गंवाना चाहती है।
क्यों मनाया जा नेशनल सिनेमा डे रहा है?
कोरोना महामारी के दौरान सभी सिनेमाघर बंद थे, जिससे सिनेमाघरों को काफी नुकसान हुआ था. कोरोना के सामान्य होने के बाद सिनेमाघर खुल गए हैं, लेकिन कोरोना महामारी के पहले से ज्यादा भीड़ नहीं है. इस वजह से सभी सिनेमा हॉल सभी फिल्म प्रेमियों को सिनेमाघरों में वापस लाना चाहते हैं, जिसके कारण यह मनाया जा रहा है।