कलेक्टर ने किया गौठान का आकस्मिक निरीक्षण…
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
कलेक्टर रजत बंसल ने गौठानों में हो रही गतिविधियों का जायजा लेने के लिए जिले के विभिन्न गौठानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पलारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम हरिनभाटा के गोठान पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान श्री बंसल ने उपस्थित महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली.
उन्होंने सदस्यों को जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया। गोठान में गोबर, वर्मी कम्पोस्ट, तालाब निर्माण, महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्य एवं बाड़ी के कार्यों का जायजा लिया.
गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के कार्य में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शेड की कमी की जानकारी दी. साथ ही सभी ने कुक्कुट पालन गतिविधियों को शुरू करने की इच्छा व्यक्त की.
जिस पर कलेक्टर श्री बंसल ने जनपद पंचायत के सीईओ को नए वर्किंग शेड के साथ ही अलग से बड़ा चिकन शेड स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, जिला पंचायत सीईओ रोहित नायक सहित स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.