सिंगर Jubin Nautiyal को अरेस्ट करने की हो रही मांग!
Jubin Nautiyal को लेकर ट्विटर पर बरपा है हंगामा, सिंगर को अरेस्ट करने की हो रही है मांग!
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
जुबिन नौटियाल अपनी दिलकश आवाज से लोगों के मन को मोह लेते हैं। जुबिन के लाइव शोज का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन जुबिन के एक कॉन्सर्ट का जमकर विरोध हो रहा है. सिंगर को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग कॉन्सर्ट का पोस्टर शेयर कर जमकर फटकार लगा रहे हैं और ट्वीट कर रहे हैं.
इस वजह से ट्विटर पर हैशटैग के साथ ‘अरेस्ट जुबिन नौटियाल’ ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर जुबिन को जमकर भला-बुरा कहा जा रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अमेरिका में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट के आयोजक की वजह से जुबिन को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है.
सोशल मीडिया पर जुबिन नौटियाल के खिलाफ जिस तरह से बवाल हुआ है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि जो फैंस अपने पसंदीदा कलाकार को आसमान पर बिठाते हैं, वे भी उनकी एक गलती पर उन्हें फटकार लगाते हैं. कॉन्सर्ट के पोस्टर पर ऑर्गनाइजर का नाम सामने आने के बाद जुबिन नौटियाल को लेकर पूरा बवाल शुरू हो गया है.
जुबिन का US में होने वाला है कॉन्सर्ट
दरअसल, 23 सितंबर को अमेरिका में जुबिन नौटियाल का लाइव शो है, जिसके आयोजक जय सिंह नाम के शख्स हैं. इस शख्स के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये भारत का वांछित अपराधी है. इस शो को लेकर रेहान सिद्दीकी नाम के शख्स ने ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि मेरा पसंदीदा सिंगर होस्ट आ रहा है. बहुत बढ़िया जय सिंह…आपकी शानदार प्रस्तुति का इंतज़ार है.
भड़के हुए हैं सोशल मीडिया यूजर्स
जय सिंह का नाम आते ही सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे और उन्होंने जुबिन नौटियाल पर पैसे के लिए अपराधी से हाथ मिलाने का आरोप लगाया. गुस्साए यूजर्स जुबिन की गिरफ्तारी के लिए गृह मंत्रालय से गुहार भी लगा रहे हैं।
जय सिंह है कौन ?
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पंजाब का रहने वाला जय सिंह एक वॉटेड क्रिमिनल है, जिसकी तलाश पंजाब पुलिस पिछले 30 साल से कर रही है. जय अब अमेरिका में रहता है। उसपर पर ड्रग तस्करी से लेकर वीडियो पाइरेसी तक के आरोप हैं.