सीएम मनेंद्रगढ़ पहुंचे, नए जिलों का करेंगे उद्घाटन
Chhattisgarh: सीएम भूपेश मनेंद्रगढ़ पहुंचे, नवगठित जिलों का करेंगे उद्घाटन, प्रदेश में आज से 33 जिले
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और शक्ति वासियों की बरसों पुरानी मुराद आज पूरी होने वाली है. 40 साल पहले लिए गए लोगों का संकल्प आज पूरा होने जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल आज दो नवगठित जिलों का उद्घाटन करेंगे. अब मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर राज्य का 32वां जिला और शक्ति प्रदेश का 33वां जिला होगा. इन दोनों क्षेत्रों के लोगों में आज जबरदस्त उत्साह है। सीएम भूपेश बघेल मनेंद्रगढ़ पहुंच चुके हैं.
मनेन्द्रगढ़ में दिवाली जैसा उल्लास
मनेंद्रगढ़ निवासियों का कहना है हम सभी मनेंद्रगढ़ के लोग जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री के आभारी हैं। वहीं शिक्षक राजेश गुप्ता ने कहा कि हमारे जिले की मांग पूरी करने पर मनेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर दीपावली जैसा उत्साह और उल्लास है. जिला बनने की खुशी में हमने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए शहर को दुल्हन की तरह सजाया है।
जिले के गठन पर मनेंद्रगढ़ निवासी अमित पुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हम लोगों के विधाता हैं. उधर, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मनीष अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर अब जिला बनने का संघर्ष पूरा हो गया है. हम उनके आजीवन ऋणी रहेंगे।
गांधी चौक पर किया जाएगा सीएम का तुलादान
लोगों की मांग को पूरा कर जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करने के लिए गांधी चौक स्थित छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा एक तुला राशि का दान किया जाएगा. मुख्यमंत्री को लड्डू से तौला जाएगा। आपको बता दें, करीब 40 साल पहले 1983 में मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर गांधी चौक से ही आंदोलन शुरू किया गया था.