जेपी नड्डा-अमित शाह का बड़ा मंथन….
भाजपा में '144' लागू, 2019 में हारी सीटों को जीतने की तैयारी, जेपी नड्डा-अमित शाह का बड़ा मंथन
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को लोकसभा की उन 144 सीटों के लिए रणनीति बनाई जो 2019 का चुनाव हार गई थीं। मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी ने इन सीटों की जिम्मेदारी संभालने वाले केंद्रीय मंत्रियों से मिले फीडबैक के आधार पर मंथन किया है.
भाजपा मुख्यालय में हुई एक अहम बैठक में गृह मंत्री शाह ने इनमें से कम से कम आधी सीटें जीतने पर जोर दिया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कोई भी सीट जीतना मुश्किल नहीं है. इस अभियान में शामिल मंत्रियों को सलाह देते हुए शाह ने कहा कि सरकार सिर्फ संगठन की वजह से है. संगठन सरकार से बड़ा है।
बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी 144 सीटों को अलग-अलग गुटों में बांटकर एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी थी. ज्यादातर मंत्रियों ने ज्यादातर सीटों पर अपना प्रवास पूरा कर लिया है। इसकी रिपोर्ट भाजपा नेतृत्व को सौंप दी गई है। बैठक में संगठन महासचिव बीएल संतोष, अनुराग सिंह ठाकुर, स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव समेत अन्य नेता मौजूद थे.