मैं कौन होता हूं किसी को बचाने वाला’- CM BHUPESH BAGHEL
Chhattisgarh: 'मैं कौन होता हूं किसी को बचाने वाला', छत्तीसगढ़ में झारखंड के विधायकों की मेजबानी पर बोले बघेल
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को झारखंड के सत्तारूढ़ खेमे के विधायकों की मेजबानी के लिए केंद्रीय एजेंसियों द्वारा छापेमारी की अटकलों पर पलटवार किया। उन्होंने मीडिया के सवालों को नजरअंदाज करते हुए कहा कि मैं कौन होता हूं किसी को बचाने वाला? वे मेरे राज्य में मेहमान हैं इसलिए स्वागत किया।
बता दें कि बघेल का यह बयान बीजेपी के इस आरोप के बाद आया है कि बघेल हेमंत सोरेन और उनके विधायकों को बचाने की कोशिश कर रहे थे. दरअसल, दो दिन पहले मुख्यमंत्री बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि आने वाले दिनों में उन पर ईडी और आयकर विभाग (आई-टी) छापेमारी कर सकता है क्योंकि उन्होंने झारखंड के विधायकों की खुलेआम मेजबानी की है.
विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही भाजपा: बघेल
बता दें कि इससे पहले बघेल ने कहा था कि बीजेपी के बड़े नेता विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वे तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और उन्हें डराने-धमकाने के लिए अपनी ताकत और पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं. बघेल ने कहा कि भाजपा के पास पैसों की बोरियां हैं जिससे वे विपक्षी विधायकों को खरीदना चाहते हैं।
देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं: बघेल
भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आयोजित हल्ला बोल में देशभर से लोग आए हैं. देश में लोग महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे ध्यान में रखेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी।