जयपुर में एक करोड़ की डकैती में घर का करीबी शामिल
Rajasthan: जयपुर में एक करोड़ की डकैती में घर का करीबी शामिल, सीसीटीवी में रेकी करती दिखी एक महिला
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
जयपुर में आयकर अधिकारी बनकर घर में घुसकर एक करोड़ रुपये की लूट की घटना हुई. पुलिस जल्द ही आटा व्यापारी के घर लूट का पर्दाफाश कर सकती है। सूत्रों की माने तो पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि घटना में घर का ही कोई व्यक्ति शामिल था।
दरअसल, पुलिस ने पिछले 10 दिनों में सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. जिसमें उनके हाथ में कुछ अहम फैक्ट्स मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों से पूछताछ कर रही है। डीसीपी पारस देशमुख के निर्देशन में पुलिस कार्रवाई जारी है. पुलिस ने सीसीटीवी में एक कार और एक महिला को देखा है। महिला घर की रेकी कर रही थी। घर के गोदाम से लेकर कब तक घर में सबसे कम सदस्य हों, इन सब बातों का ध्यान रखा जाता था। पुलिस अब तक 1200 से ज्यादा फुटेज खंगाल चुकी है।
पुलिस ने बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से भी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अब बस माल की रिकवरी का इंतजार है। जिसमें कुछ और समय लग सकता है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पैसे में अपना प्रतिशत तय किया था. तीन महीने से वारदात को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी।