Tata की इस गाड़ी के आगे कुछ नहीं Maruti-Hyundai
Tata की इस गाड़ी के आगे देखती रह गई Maruti-Hyundai, कीमत बस 6 लाख, बिक्री में 232% की ग्रोथ
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Best selling sedan cars in india: भारतीय बाजार में एसयूवी की बढ़ती मांग के कारण प्रीमियम सेडान की बिक्री भले ही समाप्त हो रही हो, लेकिन सस्ती और कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री अभी भी बहुत अच्छी है। सेडान की बिक्री के मामले में भी मारुति सुजुकी नंबर वन कंपनी है। हालांकि, टाटा मोटर्स के एक वाहन ने न केवल मारुति सुजुकी, बल्कि हुंडई और अन्य कंपनियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। टाटा की कॉम्पैक्ट सेडान ने वार्षिक बिक्री वृद्धि में अन्य सभी सेडान को पीछे छोड़ दिया। आइए देखते हैं जुलाई महीने में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों की लिस्ट:
टाटा के गाड़ी के आगे सब पीछे
जुलाई महीने में मारुति सुजुकी डिजायर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही है। इसकी कुल 13,747 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस कार ने पिछले साल जुलाई के मुकाबले 31.30 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।
दूसरे नंबर पर टाटा की टाटा टिगोर सेडान रही है। जुलाई 2022 में इसकी 5,433 यूनिट्स बिकी। जबकि पिछले साल जुलाई में टाटा टिगोर की 1,636 यूनिट्स बिकी थीं। इस वाहन ने सालाना आधार पर 232 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हुंडई ऑरा, होंडा सिटी, होंडा अमेज सेडान सूची में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रही है। पिछले महीने इन वाहनों की क्रमश: 4,018 यूनिट, 3,149 यूनिट और 2,767 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
जानिये Tata Tigor की कीमत
बता दें कि Tata Tigor की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 8.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन (86PS/113Nm) है। कंपनी इस कार में सीएनजी किट का विकल्प भी देती है। आपको बता दें कि Tigor देश की इकलौती कार है, जो पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक तीनों अवतार में बेची जाती है।