राजनीति
Trending
लखनऊ में बसों को मिली हरी झंडी
लखनऊ में बढ़ा ई-बसों का बेड़ा, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
PUBLISHED BY : Vanshika Pandey
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ राजधानी में गुरुवार को ई-बसों का बेड़ा बढ़ गया. इनमें से 34 राजधानी के चार रूटों पर चलेंगी, जिससे करीब 15,000 यात्रियों को राहत मिलेगी. कानपुर में आठ बसें चलेंगी।
लखनऊ नगर परिवहन के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस ने कहा कि वर्तमान में लखनऊ के 22 रूटों पर 105 ई-बसें चल रही हैं. इनसे रोजाना 35 से 40 हजार यात्री सफर कर रहे हैं। अब बेड़े में 34 और ई-बसें शामिल होने से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
गुरुवार से नई बसों में यात्रा की जा सकती है। इन्हें पीजीआई वाया अहिमामऊ, लू-लू मॉल, तेलीबाग रूट पर विराजखंड बस स्टैंड से चलाया जाना था, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है. इसके स्थान पर लखनऊ से नैमिश का मार्ग जोड़ा गया है।