UP सरकार ने बदला राजन तिवारी का ‘ठिकाना’
UP सरकार ने बदला राजन तिवारी का 'ठिकाना', जानें अब किस जेल में कटेंगे बाहुबली के दिन-रात
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर जिला जेल से बाहुबली राजन तिवारी का ठिकाना बदल गया है. पूर्व में गिरफ्तार बाहुबली राजन तिवारी को अब फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देश पर बाहुबली राजन तिवारी की जेल को बदला गया है. बाहुबली राजन तिवारी को शनिवार सुबह 5 बजे भारी सुरक्षा के बीच जेल के सरकारी वाहन से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेजा गया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक ओपी कटियार ने इसकी पुष्टि की है।
जेल अधीक्षक का कहना है कि सरकार के निर्देश पर बाहुबली राजन तिवारी की जेल को बदला गया है. गृह विभाग के निर्देश पर बाहुबली राजन तिवारी को प्रशासनिक और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गोरखपुर जिला जेल से हटा दिया गया है. बता दें कि गैंगस्टर एक्ट मामले में कैंट पुलिस ने पूर्व विधायक और बाहुबली राजन तिवारी को नेपाल-बिहार सीमा से गिरफ्तार किया था. जबकि कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट ने बाहुबली राजन तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
जेल बदलने की यह हो सकती है वजह
हालांकि, राजन तिवारी 24 घंटे गोरखपुर जेल में भी नहीं थे कि उन्हें फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि स्थानीय होने के कारण जेल में बंद बाहुबली राजन तिवारी से मिलने वालों की संख्या बढ़ सकती थी और ऐसे में जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बन जाता. इतना ही नहीं पहले से ही जेल में बंद अपराधियों और राजन तिवारी के मिलने से नया आपराधिक समीकरण बन सकता था. यही वजह है कि राजन तिवारी की जेल बदली गई। हालांकि गृह विभाग ने सुरक्षा का हवाला दिया है।