IND VS ZIM: 5 ओपनर्स के साथ पहुंची है टीम इंडिया..
IND VS ZIM: एक दो नहीं पूरे 5 ओपनर्स के साथ पहुंची है टीम इंडिया, जिम्बाब्वे के खिलाफ किसे मिलेगा मौका?
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
IND vs ZIM 1st ODI :
जिम्बाब्वे के खिलाफ आज से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले सभी की निगाहें भारतीय कप्तान केएल राहुल की फॉर्म और फिटनेस पर होंगी। टीम इंडिया 5 स्पेशलिस्ट ओपनर्स के साथ दौरे पर पहुंची है। कप्तान केएल राहुल के अलावा सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन देखना होगा कि प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलती है.
टी 20 प्रारूप में भारत के शीर्ष क्रम का एक अभिन्न अंग माने जाने वाले राहुल इस श्रृंखला में अपनी परिचित लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। राहुल दो महीने बाद स्पोर्ट्स हर्निया के ऑपरेशन के कारण टीम में लौटे। उनके सामने चुनौती टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका को बरकरार रखने और पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी करने की होगी. कोच राहुल द्रविड़ और नियमित कप्तान रोहित शर्मा की नजर न सिर्फ राहुल के रनों पर होगी, बल्कि वे यह भी देखना चाहेंगे कि रन कैसे बनते हैं.
एशिया कप से पहले होगी परीक्षा
भारतीय टीम को 28 अगस्त को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलना है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 300 और 290 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। ऐसे में राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन बड़ी पारी खेलने की कोशिश में होंगे. भारत के पास मोहम्मद सिराज, मशहूर कृष्णा, दीपक चाहर और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज भी हैं जबकि शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं।
भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे को आमतौर पर मेजबान बोर्ड की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए भारत का प्रयास माना जाता है। इन तीनों मैचों के टीवी और डिजिटल राइट्स से जिम्बाब्वे क्रिकेट की काफी कमाई होगी। क्रिकेट की तरफ, चयनकर्ताओं को बेंच स्ट्रेंथ को परखने का मौका मिलेगा जो 2023 में 50 ओवर का विश्व कप खेल सकती है।