दिग्गज राफेल नडाल हुए उलटफेर का शिकार…
Coric Stuns Rafael Nadal: दिग्गज राफेल नडाल उलटफेर का शिकार, छह हफ्ते बाद वापसी करते हुए 25 साल के खिलाड़ी से हारे
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Coric Stuns Rafael Nadal: टेनिस के दिग्गज और सबसे ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल की छह हफ्ते बाद कोर्ट पर वापसी निराशाजनक रही। वह पश्चिमी और दक्षिणी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच युवा क्रोएशियाई खिलाड़ी बोर्ना कोरिच से हार गए।
स्पेन के दिग्गज नडाल चोट से उबरने के बाद 6 जुलाई के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे और अपना पहला मैच खेल रहे थे। नडाल के लिए यह यूएस ओपन से पहले अपनी तैयारियों को परखने का मौका था।
लेकिन 25 वर्षीय कोरिच ने उन्हें तीन सेट के मैच में 7-6 (9), 4-6, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस टूर्नामेंट में नडाल को दूसरी वरीयता मिली थी। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज 36 वर्षीय नडाल हालांकि पूरे मैच में पूरी तरह फिट दिखे।
यह मैच दो घंटे 51 मिनट तक चला और इस बीच नडाल को फिटनेस से जुड़ी कोई परेशानी नहीं हुई। आपको बता दें कि नडाल को 42 दिन पहले विंबलडन के सेमीफाइनल में निक किर्गियोस से मिलना था लेकिन पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें मैच से हटना पड़ा।
कोरिच की बात करें तो यह पूर्व में 12वीं रैंकिंग के क्रोएशियाई खिलाड़ी की नडाल के खिलाफ पांचवें मुकाबले में तीसरी जीत है। वर्तमान में 152वें स्थान पर काबिज कोरिच ने नडाल के खिलाफ पहला सेट जीतकर इस मैच में बढ़त बना ली, लेकिन उसके बाद नडाल ने दूसरा सेट जीतकर वापसी की।