जानें क्यों FIFA ने भारतीय फुटबॉल पर लगा दिया बैन
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
FIFA bans Indian Football:
फुटबॉल के खेल की देखरेख करने वाली सबसे बड़ी संस्था फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फीफा ने यह फैसला एसोसिएशन के मामलों में तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए लिया है।
फीफा के इस फैसले का असर भारत की अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी पर भी पड़ सकता है। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जल्द से जल्द निलंबन नहीं हटाए जाने पर भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाएगा।
तुरंत प्रभाव से बैन हुआ भारतीय फुटबॉल
इतना ही नहीं अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और भारतीय फुटबॉल टीम तब तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच का हिस्सा नहीं हो सकती जब तक कि उससे यह प्रतिबंध नहीं हट जाता। गौरतलब है कि एआईएफएफ को अक्टूबर में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करनी थी लेकिन अब वह भी छिनता नजर आ रहा है।
जानें कैसे हटेगा भारतीय फुटबॉल का बैन
भारतीय फुटबॉल संघ पर लगाया गया यह प्रतिबंध तभी हटाया जा सकता है जब AEIFF कार्यकारी समिति को पूरी तरह से हटा दिया जाए और CoA (प्रशासकों की समिति) को शक्ति दी जाए और AIFF प्रशासन को दिन-प्रतिदिन के कार्यों के लिए पूरी शक्ति दी जाए।