Akshay ने ‘बायकॉट बॉलीवुड’ पर दिया बड़ा बयान
Akshay Kumar ने 'बायकॉट बॉलीवुड' पर दिया बड़ा बयान, कहा- 'अपना ही नुकसान कर रहे हैं सब...'
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Akshay On Bollywood Boycott:
पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर किसी न किसी फिल्म के बॉयकॉट करने की खबरें आ रही हैं। कभी आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ तो कभी अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ (रक्षाबंधन)। इतना ही नहीं उन फिल्मों का बहिष्कार करने की भी मांग की जा रही है, जिन्हें रिलीज होने में काफी समय हो गया है। जिसमें शाहरुख खान के ‘पठान’ का नाम भी शामिल है।
हालांकि अब तक कई सितारे इस मुद्दे पर आगे आकर अपनी राय रख चुके हैं. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने भी इस मामले पर खुलकर अपने विचार सबके सामने रखे हैं.
अभिनेता ने एक इंटरव्यू में अपनी राय दी है। अक्षय कुमार ने कहा है कि फिल्मों के बहिष्कार की शरारत कुछ लोगों के जरिए की जाती है, मेरी गुजारिश है कि वो लोग ऐसा न करें. एक फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत और पैसा लगता है।
अक्षय ने आगे कहा- इस बहिष्कार अभियान से सभी को काफी नुकसान हो रहा है. फिल्म उद्योग के नुकसान के साथ-साथ इसका देश की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होता है। इसके जरिए हम कहीं न कहीं अपना नुकसान भी कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि ऐसा करने वाले लोगों को जल्द ही इसका एहसास हो जाएगा।
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन के खास मौके पर रिलीज हुई थी. मेकर्स को लगा कि फिल्म से फेस्टिवल को काफी फायदा होगा। लेकिन कमाई के आंकड़े सामने आने पर मेकर्स से लेकर स्टार्स तक की उम्मीद टूट गई। फिल्म अब तक कोई खास कलेक्शन नहीं कर पाई है।