Rakesh Jhunjhunwala: मात्र पांच हजार रुपये से निवेश की शुरुआत
Rakesh Jhunjhunwala: महज पांच हजार रुपये से निवेश की शुरुआत और ऐसे बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह निधन हो गया। कैंडी ब्रीच अस्पताल में झुनझुनवाला ने सुबह 6:45 बजे अंतिम सांस ली। झुनझुनवाला को शेयर बाजार का बेताज बादशाह माना जाता था। निवेश के क्षेत्र में झुनझुनवाला का जुनून इतना था कि उन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था। दुनिया भर के शेयर बाजार में उनकी तेज नजर का उदाहरण दिया जाता है।
कई बार बाजार में उतार-चढ़ाव की आंधी के बीच भी उन्होंने जिस तरह से कारोबार को संभाला, उसने सभी को हैरान कर दिया। जहां बाजार में तेजी आते ही कई निवेशक बाजार छोड़ देते थे, राकेश झुनझुनवाला इस दौरान बिल्कुल भी नहीं घबराते थे और शांति से काम करते थे। उन्हें शेयर बाजार का बिग बुल भी कहा जाता था। झुनझुनवाला के बारे में कहा जाता था कि अगर वह मिट्टी को छू भी लेता है तो वह सोने में बदल जाती है।
![](https://bulandhindustan.com/wp-content/uploads/2022/08/40.jpg)
महज पांच हजार से की थी निवेश की शुरुआत
स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला ने वर्ष 1985 में निवेश की दुनिया में कदम रखा। इस दौरान उन्होंने महज पांच हजार रुपये से निवेश करना शुरू किया और आज उनकी कुल संपत्ति 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। झुनझुनवाला ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से सीए की डिग्री भी ली। कहा जाता है कि शेयर बाजार में झुनझुनवाला की दिलचस्पी अपने पिता की वजह से थी। उनके पिता एक कर अधिकारी थे।
उनके पिता अक्सर अपने दोस्तों के साथ शेयर बाजार के बारे में बात करते थे। झुनझुनवाला अपने पिता की बातों को ध्यान से सुनते थे। तभी से उन्होंने दलाल स्ट्रीट को समझना शुरू किया और यहीं से इन्वेस्टमेंट की दुनिया में उड़ान भरने लगे। जब उन्होंने निवेश की दुनिया में लाभ कमाना शुरू किया, तो उन्हें यकीन हो गया कि अगर कहीं से भी बड़ा पैसा कमाया जा सकता है, तो यही एकमात्र जगह है।