रामगोपाल साहू बने टुण्डरा तहसील अध्यक्ष, भोजराम साहू उपाध्यक्ष

टुण्डरा : साहू समाज टुण्डरा तहसील क्षेत्र का निर्वाचन शुक्रवार को गिधौरी स्थित साहू समाज धर्मशाला में संपन्न हुआ। इस दौरान समाज के सदस्यों ने सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चुनाव किया।तहसील अध्यक्ष पद के लिए रामगोपाल साहू और महेंद्र साहू के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें रामगोपाल साहू ने दो बार तहसील अध्यक्ष रह चुके महेंद्र साहू को 16 वोटों से पराजित किया। वहीं तहसील उपाध्यक्ष (पुरुष) पद के लिए भोजराम साहू और मोतीलाल साहू के बीच हुए मुकाबले में भोजराम साहू ने 24 वोटों से जीत दर्ज की।
इसी तरह महिला उपाध्यक्ष के रूप में लक्ष्मीन साहू, संगठन सचिव के रूप में किरण साहू और महिला सचिव के रूप में ममता साहू का चयन किया गया। जिला स्तरीय चुनाव की तरह यह चुनाव भी चर्चा का विषय बना रहा। जीत के बाद गिधौरी से टुण्डरा नगर तक भव्य विजय रैली निकाली गई, जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए।
इस अवसर पर पूर्व तहसील अध्यक्ष बालाराम साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष छतराम साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोतीराम साहू, दामोदर साहू, पूर्व नगर साहू संघ संरक्षक सतीश साहू, जिला मीडिया प्रभारी योगेश साहू, पूर्व पार्षद युगल साहू, छेदीलाल साहू, पूर्व सरपंच गोरे साहू, शिव साहू, सुरेश साहू, हरिशंकर साहू, रामलखन साहू, देवेन्द्र साहू, रामलाल साहू, शैलेंश साहू, खोलबाहरा साहू, झांगलू साहू, मोतीलाल साहू, खेताराम साहू और मालिकराम साहू सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।
समाजहित और विकास हमारी प्राथमिकता : रामगोपाल साहूनवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष रामगोपाल साहू ने कहा कि समाजजनों ने मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे सेवा का अवसर दिया है। मैं सभी वरिष्ठों और सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने एकजुट होकर मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है। समाज की एकता, शिक्षा और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि साहू समाज हमेशा से सेवा, सहयोग और संगठन की भावना के लिए जाना जाता है। आने वाले समय में समाज की बैठकों को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा, ताकि हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। समाज के युवाओं को आगे लाने और महिलाओं को नेतृत्व के अवसर देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।







