ट्रेलर ने बाइक सवार छात्र को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के नवाडीह चौक में सोमवार (6 अक्टूबर) को तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार छात्र खिलेश चंद्राकर (19) को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने रिश्तेदार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अकलतरा गया था।
हादसे के समय खिलेश मोबाइल पर मैप देख रहा था और रास्ता भटककर एनटीपीसी रोड के बजाय सीपत के नवाडीह चौक तक पहुँच गया। इसी दौरान बलौदा की तरफ से आ रहे कोयला लोड ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया और उसकी लाश क्षत-विक्षत हो गई।
परिजन और स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम
हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोग गुस्साए और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। इसके कारण बलौदा-बिलासपुर मार्ग पर लंबी वाहन कतारें लग गईं।
सीपत, सरकंडा और मस्तूरी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया। गुस्साई भीड़ ने मुआवजे की मांग पर अड़ते हुए रात करीब एक बजे तक हंगामा किया।
परिवार की दुखद परिस्थिति
मृतक खिलेश अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उनके पिता संतराम चंद्राकर की मौत 2020 में कोविड संक्रमण के दौरान हो गई थी। उसके बाद उसका पालन-पोषण मामा नीरज चंद्राकर ने किया। वह बनेश्वर के मिशन स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र था। मौत की खबर से परिवार में मातम का माहौल है और उसकी मां बुरी तरह दुखी हैं।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करने की पुष्टि की है। मुआवजे और मामले की आगे की कार्रवाई राजस्व विभाग के माध्यम से की जाएगी।