अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पिता से मांगे 10 लाख, आरोपित मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपहरण की झूठी कहानी बना कर अपने पिता से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने की कोशिश की। युवक संजय यादव (29), जशपुर जिले के नारायणपुर का रहने वाला है। वह पुलिस को चकमा देने के लिए मध्यप्रदेश भाग गया, लेकिन पैसे न मिलने पर लौटते समय पेंड्रा में पुलिस के हाथ लग गया।
पुलिस ने युवक से पूछताछ में पाया कि उसने अपने पिता से पैसे लेने के लिए ही अपहरण की साजिश रची थी। संजय पिछले 10 साल से बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में किराए के मकान में रहता था, जहाँ वह एमएससी तक पढ़ाई करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। साथ ही वह बैंक में भी कार्यरत है।
अपहरण की झूठी कहानी
रविवार (5 अक्टूबर) को संजय ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसे 8-10 युवकों ने अगवा कर लिया है और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पिता बालेश्वर यादव ने घबराकर पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को युवक की कहानी संदिग्ध लगी, लेकिन एहतियातन उसकी तलाश शुरू कर दी गई।
युवक की लोकेशन बदलती रही लगातार
पुलिस की टीम रायगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही तक गई, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। जांच में पता चला कि वह अपने दोस्तों और परिचितों से पैसे मांग रहा था। इसके बाद मध्यप्रदेश के कटनी तक युवक का पता चला। खाने के पैसे न होने के कारण वह वापस लौट रहा था, तब पुलिस ने पेंड्रा में पकड़ लिया।
गिरफ्तारी और पूछताछ
CSP निमितेश सिंह ने बताया कि युवक को पकड़कर बिलासपुर लाया गया और पूछताछ जारी है। उसके साथ लिव-इन में रहने वाली युवती को भी पकड़कर जानकारी जुटाई गई।
इस मामले से यह साफ है कि अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पिता से पैसे मांगना कितना खतरनाक और गैरकानूनी कदम हो सकता है।