राहगीर से बाइक और मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त

जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में 2 अक्टूबर की रात हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। झगरपुर-तितली पहरी रोड पर दो युवकों ने एक राहगीर की बाइक और मोबाइल लूट लिए थे। आरोपियों ने लूट के दौरान युवक को डंडे से पीटकर अपनी कार में बैठाकर घंटों घुमाया था। पुलिस ने 5 अक्टूबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने जब्त की बाइक, मोबाइल और कार
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल फोन और लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (CG14 MR 8526) बरामद कर ली है, जिसका उपयोग वारदात में किया गया था।
ऐसे हुआ लूटकांड
ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि ग्राम कोट निवासी प्रदीप नागेश (19 वर्ष) अपने दो साथियों के साथ 2 अक्टूबर को ग्राम अंबाडांड़ (थाना बगीचा) में अपने फूफा के घर गया था। रात करीब 9:30 बजे तीनों अपने गांव लौटने निकले। रास्ते में झगरपुर-तितली पहरी जंगल रोड पर अचानक एक लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी बाइक रोक ली।
कार से उतरे दो युवकों ने डंडे से प्रदीप पर हमला कर दिया। उसके साथी डरकर पीछे लौट गए। आरोपियों ने प्रदीप की जेब से मोबाइल लूट लिया और उसकी बाइक लेकर भाग निकले। फिर प्रदीप को जबरन कार में बैठाकर करीब तीन घंटे तक घुमाते रहे और बाद में बगीचा तिराहा के पास छोड़कर फरार हो गए।
FIR दर्ज कर पुलिस ने की सक्रिय जांच
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में BNS की धारा 126(2), 140(2), 309, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया। एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रार्थी द्वारा बताए हुलिए और वाहन के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
पुलिस ने झगरपुर निवासी कैलाश यादव उर्फ कृष्णा यादव (25 वर्ष) और उसके साथी पहलू राम (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।