ननकीराम कंवर ने अपनी ही सरकार पर लगाया नजरबंदी का आरोप

रायपुर। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर थे। इसी दौरान राज्य के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें एक घर में नजरबंद कर दिया गया।
ननकीराम कंवर के अनुसार, जब वे कोरबा जिले के कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देने जा रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें रोककर एक भवन में नजरबंद कर दिया।
रमन सिंह सरकार में थे गृहमंत्री
रामपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे 82 वर्षीय ननकीराम कंवर वर्ष 2008 से 2013 तक डॉ. रमन सिंह की सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं। हाल ही में वे कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के तबादले की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कलेक्टर पर संवैधानिक अधिकारों का दुरुपयोग, आम नागरिकों के अधिकारों का हनन, जबरन कब्जा हटवाने, घर तोड़ने और ठगी के आरोपियों को संरक्षण देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।