ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

जांजगीर-चांपा। राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर बुधवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया, जब कोयला लेकर जा रहा एक ट्रेलर अचानक धधक उठा। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर से अचानक धुआं निकलते ही लपटें तेजी से फैल गईं और आग की लपटें आसमान तक उठने लगीं। यह ट्रेलर अंबिकापुर से कोरबा होते हुए बिलासपुर की ओर जा रहा था। जांजगीर क्षेत्र में पहुंचते ही वाहन में आग लग गई।
सूचना पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि कुछ देर बाद टायरों में दोबारा आग भड़क उठी, जिसे तुरंत बुझा दिया गया। हादसे में ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया और ट्रेलर में भरा कोयला भी जल गया।
इस घटना से वाहन मालिक को लाखों का नुकसान हुआ और सड़क पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही। गनीमत रही कि चालक समय रहते कूद गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।







