रायपुर जिले में 53 हजार खसरो का डिजिटल क्रॉप सर्वे सत्यापन शुरू

छत्तीसगढ़ में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी के सत्यापन संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
रायपुर जिले में एग्री-स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे/भुईंया सॉफ्टवेयर में दर्ज फसल प्रविष्टियों का 5 प्रतिशत यानी 53 हजार खसरों का रैंडम सत्यापन मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। यह कार्य तीन स्तरों पर पूरा किया जाएगा।
प्रशिक्षण और मॉनिटरिंग
इस सिलसिले में रायपुर में अपर कलेक्टर नम्रता जैन की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पटवारी, आर.आई., ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और पंचायत सचिवों को डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी ऐप के संचालन और सत्यापन प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
अपर कलेक्टर जैन ने निर्देश दिए कि चयनित खसरों का सत्यापन समयबद्ध तरीके से किया जाए। प्रथम चरण में कलेक्टर द्वारा नामित राजस्व और कृषि विभाग के फील्ड अधिकारी खसरों की जांच करेंगे। यदि किसी प्रविष्टि में गलती पाई जाती है, तो उसे भौतिक सत्यापन के आधार पर 31 अक्टूबर 2025 तक सुधारना अनिवार्य होगा।
सत्यापन प्रक्रिया और समयसीमा
अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर ने बताया कि जिले में कुल 53 हजार खसरों का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए 15 अक्टूबर तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है। अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित समय में कार्य पूरा करें और सत्यापन की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने मोबाइल ऐप के माध्यम से वास्तविक फसल प्रविष्टियों का परीक्षण भी किया। इस पहल से डिजिटल क्रॉप सर्वे की सटीकता बढ़ेगी और किसानों के डेटा को विश्वसनीय बनाया जा सकेगा।