
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक युवक ने खुद को UK पुलिस अफसर बताकर 23 वर्षीय युवती से दोस्ती की और प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद युवती को शादी का झांसा देकर भारत आने के लिए राजी किया।
झांसे में आकर युवती विदेश जाने को तैयार
बिलासपुर के चिंगराजपारा में रहने वाली युवती गिफ्ट शॉप चलाती है। कुछ महीने पहले उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। युवक ने पहले दोस्ती की, फिर शादी का वादा कर उसे प्रेमजाल में फंसाया। युवती विदेश में रहने के लालच में उसकी बातों में आ गई।
एयरपोर्ट में फंसने का झांसा देकर वसूले 9.5 लाख रुपए
युवक ने युवती को बताया कि वह इंडिया में एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है और पैसे की डिमांड की जा रही है। युवती ने अपनी जेवर बेचकर अलग-अलग खातों से कुल 9 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने फोन बंद कर दिया और ठगी का सच सामने आया।
पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया
ठगी का अहसास होने पर युवती ने सरकंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।