भारत से हार पर इमरान खान का तंज, कहा- नकवी और मुनीर करें ओपनिंग

दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारत से लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान ने अपनी ही सरकार और सेना पर करारा तंज कसा है। जेल में बंद इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को निशाने पर लिया।
इमरान खान की बहन अलीमा खान ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इमरान ने मजाकिया लहजे में कहा— “भारत से क्रिकेट मैच जीतने का सिर्फ एक तरीका है कि आर्मी चीफ जनरल मुनीर और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ओपनिंग करने उतरें। अंपायर पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फाएज ईसा और पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा हों, जबकि तीसरे अंपायर इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सरफराज डोगर हों।”
नकवी पर आरोप
1992 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान ने मोहसिन नकवी को पाकिस्तानी क्रिकेट को बर्बाद करने का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने नकवी पर अयोग्यता और भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया। अलीमा खान के मुताबिक, भारत से लगातार हार की जानकारी मिलने के बाद इमरान ने यह टिप्पणी की।
मुनीर पर हमला
72 वर्षीय इमरान खान लंबे समय से सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर आरोप लगाते रहे हैं कि उन्होंने उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का जनादेश चुरा लिया। उनका कहना है कि यह सब तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश काजी फाएज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की मदद से हुआ।
जेल में भी सक्रिय इमरान
अगस्त 2023 से जेल में बंद इमरान खान राजनीति और क्रिकेट दोनों मुद्दों पर लगातार बयान देते रहे हैं। भारत से हार के बाद उनका नया बयान पाकिस्तान में राजनीतिक और खेल जगत में चर्चा का विषय बन गया है।