रेलवे आंदोलन और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से कई ट्रेनें प्रभावित, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द

धनबाद मंडल के पारसनाथ, छपरा, प्रधानखंटा और दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर एवं खड़गपुर रेल मंडलों में आंदोलन के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।19 सितंबर को पोरबंदर से रवाना हुई पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12949) अब ईब-झारसुगुड़ा रोड-कटक-भद्रक-खड़गपुर होते हुए शालीमार पहुंचेगी। इसी तरह सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस (12809) भी इसी मार्ग से चलेगी। इसके अलावा एलटीटी-शालीमार (18029) और उदयपुर सिटी-शालीमार (20971) ट्रेनें भी परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी।
दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस की कई ट्रिप रद्द
गोरखपुर-डोमिंगढ़ स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं।
24 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 सितंबर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 सितंबर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।