नरधा के आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया पोषण माह, संतुलित आहार का दिया संदेश

टुण्डरा : ग्राम पंचायत नरधा के आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह अभियान 2025 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार थीम पर हुआ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा साहू ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर पूरे राज्य में पोषण माह के तहत गतिविधियां चल रही हैं।
इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र नरधा में महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार व स्वच्छता की अहमियत समझाई गई।इस अवसर पर माताओं और बच्चों को सही खानपान की आदतें अपनाने, एनीमिया की रोकथाम, पौष्टिक भोजन की महत्ता और साफ-सफाई से जुड़े विषयों पर जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को चित्रकला, रंगोली और नाट्य रूपांतरण जैसी गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया गया, ताकि संदेश सरल और प्रभावी ढंग से पहुंच सके।
केंद्र में उपस्थित माताओं को यह भी बताया गया कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में संतुलित आहार की भूमिका कितनी जरूरी है। साथ ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हरी सब्जियों, दालों और अनाज को भोजन में शामिल करने की सलाह दी गई।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका खांडेकर, कुंती साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल हुए।