
आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के एक होटल में उस समय हंगामा हो गया जब एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। मौके पर पुलिस पहुंची और पति-पत्नी के साथ प्रेमी को थाने ले आई। काफी बातचीत के बाद भी मामला नहीं सुलझा, जिसके बाद महिला को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया गया।महिला कमला नगर क्षेत्र की रहने वाली है। उसका एक बेटा बीमार रहता है और उसकी थैरेपी के लिए वह सिकंदरा के एक अस्पताल में आती थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती एक कंपाउंडर से हो गई। वह अक्सर उससे मिलने जाती थी और कई बार घर से जेवर भी ले गई थी। इससे पति को संदेह हुआ और उसने पत्नी के मोबाइल को अपने फोन से एक्सेस कर लिया।पति को पत्नी की चैट से उनके रिश्ते का पता चला। बुधवार को महिला ने कंपाउंडर को सिकंदरा के एक होटल में बुलाया। इस बात की जानकारी पति को भी थी। वह अपने परिवार के साथ होटल पहुंचा और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ।सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को थाना सिकंदरा ले आई। वहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई लेकिन पति पत्नी को घर ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। बाद में उन्हें कमला नगर थाने भेजा गया। आखिरकार, बात नहीं बनी और महिला अपने भाई के साथ चली गई।