राष्ट्रीय
DUSU Election: अध्यक्ष पर ABVP की बढ़त, उपाध्यक्ष में NSUI आगे, कांटे का मुकाबला जारी

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU Election 2025) में इस बार छात्रों का जोश देखने लायक रहा। गुरुवार को हुए चुनाव में 39.36 प्रतिशत छात्रों ने वोट डाला। पिछले साल के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत करीब 4% ज्यादा रहा।
मतगणना जारी
शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से मतगणना शुरू हुई। अब तक पांच राउंड पूरे हो चुके हैं और छठे राउंड की गिनती चल रही है।
अब तक की स्थिति
- अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान आगे चल रहे हैं।
- उपाध्यक्ष पद पर NSUI के राहुल झांसला ने बढ़त बनाई है।
- सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी और NSUI के कबीर में कांटे की टक्कर है।
- संयुक्त सचिव पद पर ABVP की दीपिका झा और NSUI के लवकुश भड़ाना के बीच मुकाबला जारी है।
पिछले साल से ज्यादा मतदान
पिछले साल 35% छात्रों ने वोट डाला था, जबकि इस बार यह आंकड़ा 39.36% तक पहुंचा। इस बार पहली बार चौथे वर्ष के छात्रों को भी वोटिंग का मौका मिला। कुल 1,53,100 मतदाताओं में से 60,272 छात्रों ने मतदान किया।