बिलासपुर-मस्तूरी नेशनल हाईवे पर 20 कारों का काफिला लगाकर किया जाम

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-मस्तूरी नेशनल हाईवे पर बुधवार रात एक बार फिर रसूखदार युवकों का काफिला सड़क पर जाम का कारण बना। करीब 15-20 कारों का काफिला एक साथ निकला, जिसमें 18 युवक सवार थे। ये सभी मस्तूरी इलाके के एक कारोबारी के फार्महाउस में होने वाली बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे।
कार की विंडो पर बैठकर स्टंटबाजी
युवकों ने न केवल हाईवे पर जाम लगाया बल्कि रील बनाने के लिए फिल्मी स्टाइल में स्टंटबाजी भी की। सामने आए वीडियो में युवक कार की खिड़की पर बैठकर फोन चलाते और मस्ती करते नजर आए।
फार्महाउस में DJ पार्टी और शराब
बताया गया कि मस्तूरी के एक जमीन कारोबारी के फार्महाउस में जन्मदिन की पार्टी थी। वहां DJ, शराब और कबाब का इंतजाम किया गया था। इसी पार्टी में शामिल होने के लिए युवक हाईवे पर काफिला निकालकर निकले और सड़क जाम कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
पीछे चल रहे वाहनों के यात्रियों ने वीडियो बनाकर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी कारों को जब्त कर लिया।
एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि 18 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधात्मक केस दर्ज किया गया है।