राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने दिया इस्तीफा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा सरकार ने स्वीकार कर लिया है, हालांकि ऊर्जा विभाग की ओर से अभी प्रभार सौंपने का आदेश जारी नहीं हुआ है।
हेमंत वर्मा को 2021 में छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल जुलाई 2026 तक निर्धारित था, लेकिन उन्होंने एक साल पहले ही पद छोड़ने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि हेमंत वर्मा का चयन त्रिपुरा बिजली विनियामक आयोग में हो गया है। वे 19 सितंबर को यहां से रिलीव होंगे और उसके बाद नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
नए चेयरमैन की तलाश शुरू
हेमंत वर्मा के इस्तीफे के बाद अब नए चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस पद के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन का नाम सबसे आगे चल रहा है। अमिताभ जैन का 30 सितंबर को सेवा विस्तार खत्म हो रहा है। ऐसे में सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें इस संवैधानिक पद पर नियुक्त किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
संवैधानिक पद है आयोग का अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग का चेयरमैन पद एक संवैधानिक पद है। इसे सरकार बदलने पर भी हटाया नहीं जा सकता। चेयरमैन का चयन हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी करती है। नियुक्ति के बाद कार्यकाल पांच साल या 65 साल की उम्र तक होता है।