Uncategorized
राजद की बिहार अधिकार यात्रा खगड़िया से शुरू, तेजस्वी के समर्थन में जुटी भीड़
खगड़िया। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बिहार अधिकार यात्रा मंगलवार से खगड़िया से शुरू हो गई। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनसभा स्थलों में बदलाव करना पड़ा। अब खगड़िया विधानसभा की सभा बलुआही बस स्टैंड के पास, परबत्ता की सभा महेशखूंट चौक और बेलदौर की सभा पिरनगरा हाईस्कूल मैदान में आयोजित होगी।
राजद कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को तेजस्वी यादव के आगमन की सूचना दे रहे हैं।
तेजस्वी यादव वादे निभाते हैं : जिलाध्यक्ष
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव हमेशा अपने वादे पूरे करते हैं। महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में—
- लाखों युवाओं को नौकरियां दी गईं।
- शिक्षकों की बहाली हुई और नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिला।
- विकास मित्र, टोला सेवक और तालिमी मरकज का मानदेय दोगुना किया गया।
- खिलाड़ियों को ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना के तहत सरकारी नौकरी दी गई।
- नई औद्योगिक नीति से रोजगार के अवसर बढ़ाए गए।
जनता का रुझान तेजस्वी की ओर
राजद नेताओं ने दावा किया कि जहानाबाद की जनसभा से यह स्पष्ट है कि जनता का रुझान अब तेजस्वी यादव की ओर है। उनका कहना है कि बिहार की जनता दवाई, करवाई और सुनवाई के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है।