
रायगढ़। बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) रायगढ़ के उप-महाप्रबंधक विजय दुबे को 4.50 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दुबे ने जमीन मुआवजा दिलाने के बदले 5 लाख रुपये की डिमांड की थी। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
तिलाईपाली निवासी सौदागर गुप्ता के मकान व जमीन का अधिग्रहण NTPC ने किया था। पुनर्वास योजना के तहत उनके बेटों को लगभग 30 लाख रुपये का मुआवजा मिलना था। इसमें से 14 लाख का भुगतान हो चुका था, शेष 16 लाख दिलाने के लिए दुबे ने 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की।
गुप्ता ने बताया कि दुबे पहले ही 50 हजार रुपये ले चुका था और शेष राशि के लिए दबाव बना रहा था। इस पर उन्होंने 13 सितंबर को ACB बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई।
16 सितंबर को एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई की। दुबे गुप्ता से एक पेट्रोल पंप के पास 4.50 लाख रुपये लेते ही पकड़ा गया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। बीते एक साल में रायगढ़ जिले में एसीबी की यह आठवीं बड़ी कार्रवाई है।