
नई दिल्ली। अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग और हरियाणा के भिवानी कोर्ट में हुई हत्या के तार एक ही गैंग से जुड़े हो सकते हैं। दोनों मामलों में गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग का नाम सामने आया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों वारदातों की जिम्मेदारी एक ही फेसबुक आईडी से ली गई थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस आईडी का लोकेशन पुर्तगाल से जुड़ा मिला है। धमकी भरे ऑडियो पोस्ट करने के बाद अकाउंट बंद कर दिया गया था।
भिवानी कोर्ट में 4 सितंबर को गैंगस्टर हरि उर्फ हरिया के साथी की हत्या हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग के शूटर वीरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली थी। अब अभिनेत्री के घर फायरिंग में भी इन्हीं के शामिल होने की आशंका है।
पुलिस की सर्विलांस और साइबर टीम को कुछ सुराग मिले हैं। जांच में छह टीमें लगी हैं, जिनमें से दो को दिल्ली और हरियाणा भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावर पकड़े जाएंगे।
मुख्यमंत्री के ओएसडी ने अभिनेत्री के पिता से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि “हमलावरों को पाताल से भी खोज निकालेंगे। परिवार की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।”
इसके अलावा, पुलिस सुदर्शन पोर्टल की मदद से सोशल मीडिया पर सक्रिय संदिग्ध अकाउंट्स की पहचान कर रही है। 29 जुलाई को खुशबू पाटनी के बयान वाले वीडियो पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट्स भी जांच के दायरे में हैं।