
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा पर एक 21 वर्षीय युवती ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि राहुल से उसका अफेयर था। इसी दौरान राहुल ने जबरदस्ती हग, स्मूच और प्राइवेट पार्ट टच कराया तथा सेक्स की कोशिश की।
पीड़िता का बयान
युवती ने रायपुर प्रेस क्लब में मीडिया के सामने बताया कि जब वह 10वीं कक्षा में थी, तब राहुल टिकरिहा से उसकी जान-पहचान हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और राहुल शादी का वादा करने लगे।युवती ने आरोप लगाया कि 5 अप्रैल की रात खेत के पास राहुल ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। उसने हग और स्मूच किया और जबरदस्ती प्राइवेट पार्ट टच करवाया। उस समय उसका पीरियड चल रहा था, इसलिए उसने मना किया।
परिवार ने भी छोड़ा साथ
पीड़िता का कहना है कि राहुल के कारण उसका परिवार भी उससे दूरी बना चुका है। अब वह चाहती है कि राहुल शादी का वादा पूरा करे, ताकि उसकी इज्जत और भविष्य सुरक्षित हो सके।राहुल टिकरिहा का पक्षवहीं दूसरी ओर राहुल टिकरिहा ने इन आरोपों को बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। राहुल ने इस मामले में रायपुर सिविल लाइन थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।