
रायपुर। राजधानी में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में शनिवार को शहर में कथित रूप से न्यूड पार्टी (Nude Party) आयोजित करने का दावा किया गया है। पोस्ट में पार्टी का स्थान भी बताया गया है। यह पोस्ट “Sinful Writer1” नामक इंस्टाग्राम आईडी से किया गया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वायरल पोस्ट के अनुसार, इस न्यूड पार्टी में 18+ कपल्स के साथ युवतियों और महिलाओं के शामिल होने की बात कही गई है। इसके चलते सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है।
गौरतलब है कि रायपुर में इससे पहले भी विवादित आयोजन हो चुके हैं। विधानसभा रोड स्थित एक क्लब में फेक वेडिंग पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसका बजरंग दल और अन्य संगठनों ने विरोध किया था। विरोध के बाद पुलिस ने क्लब संचालक पर मामला दर्ज किया था।
विशेषज्ञों का मानना है कि आधुनिकता की आड़ में इस तरह के आयोजनों से समाजिक मर्यादाओं पर चोट पहुंचाई जा रही है। शहर के कई क्लब और होटल युवाओं को आकर्षित करने के लिए विवादित ऑफर और इवेंट्स आयोजित करते रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, ऐसे आयोजनों के बहाने ड्रग्स और अवैध गतिविधियों का चलन भी बढ़ रहा है।
पुलिस का बयान:
एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि, “न्यूड पार्टी का पोस्ट सोशल मीडिया पर मिला है। पोस्ट किसने किया, इसकी जांच जारी है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।”