
शिफा के बड़े भाई अयान ख्वाजा ने देहरादून मे आयोजित इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे पुरे भारत मे सबसे अधिक अंकों से, जीत कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था,
राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा 24वीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त से 06 सितंबर 2025 तक रायपुर के चौथी बटालियन (4th SAF BN) के शूटिंग रेंज, माना कैंप में जिंदल समूह के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें महिला व पुरुष निशानेबाजों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में शिफा ख्वाजा ने दो गोल्ड मैडल जीता शिफा ने गन चलाने की ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ क्लब सिविल लाइन से प्राप्त की है। शिफा ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच को दिया। शिफा ख्वाजा ने बताया कि महज दो महीने की तैयारी में कड़ी मेहनत से इस प्रतियोगिता में भाग ली थी।
बता दें कि शिफा के बड़े भाई अयान ख्वाजा ने देहरादून में आयोजित इंडिया ओपन नेशनल 2025 में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में पुरे भारत में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत पुरे भारत में छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया। इस जीत के बाद शिफा प्री नेशनल खेलने जाएगी।