
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल स्थित निवास से वी. सी. के माध्यम से ‘तीर्थ दर्शन योजना’ अंतर्गत उज्जैन-अयोध्या तीर्थदर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं। तीर्थयात्रियों को अयोध्या जी में श्रीराम मंदिर में दर्शन और पवित्र सरयू में डुबकी लगाने का पुण्य मिलेगा, वहीं काशी में गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ संत रविदास जी और कबीर दास जी की जन्मस्थली के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त होगा।

